India News (इंडिया न्यूज़), Oath Taking Ceremony:, बेंगलुरु : बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने बेंगलुरु के श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि कर्नाटक की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन इसी स्टेडियम में हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, सिद्धरमैया को कर्नाटक का सीएम चुन लिया गया है। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में खबर ये भी है कि कल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस आलाकमान इस बात का निर्णय नहीं कर पा रहे थे कि आखिर कर्नाटक का नया सीएम कौन होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमारइन दो नामों की चर्चाएं तेज थी।

ये भी पढ़ें – Calcutta High Court: BJP का एगरा में अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट को लेकर एनआईए जांच की मांग, कल होगी मामले की सुनवाई