Women’s T-20 World Cup 2023: बीसीसीआई ने फरवरी 2023 में शुरु होने जा रहे महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 15 प्लेयर और तीन रिजर्व प्लेयर की इस टीम को विश्व कप के साथ-साथ जनवरी में साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज भी खेलना है। इस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मांधना के बनाया गया है।

पहले जानिए जनवरी में शुरु हो रहे ट्राई सीरीज की टीम

19 जनवरी से शुरू हो रही इस ट्राई सीरीज का फाइनल 2 फरवरी को खेला जाएगा। प्लेइंग11 इसी स्क्वाड से चुना जाना है। हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवणी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, अमनजोत कौर, सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे।

अब जानिए विश्व का शेड्यूल और टीम

भारतीय टीम अपना पहला मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टीम अपना दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज, 18 फरवरी को इंग्लैंड और 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। प्लेइंग 11 इसी स्क्वाड से चुना जाना है। हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवणी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे। रिजर्व खिलाड़ी- सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह।