नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 का स्कोर बनाया है. कप्तान रोहित शर्मा ने जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की शुरुआत की थी, उसे अंत में सूर्यकुमार यादव ने चरम पर पहुंचाया. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 बॉल में ही 51 रन बना डाले, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. वहीं, विराट कोहली ने अपनी पारी में 44 बॉल में 62 रन बनाए.

 

विराट कोहली ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी है. पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने के बाद अब नीदरलैंड्स के खिलाफ भी विराट रंग में देखने को मिले हैं।

बता दें टीम इंडिया को नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला झटका उप-कप्तान केएल के तौर पर लगा था। राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. तो वहीं दूसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर लगा था। रोहित 53 रन बनाकर आउट हो गए थे. रोहित शर्मा ने 39 बॉल की इस पारी में 4 चौके, 3 छक्के जमाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा.

भारत ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बता दें टीम इंडिया भी सुपर-12 स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स से भिड़ रही है. पहले मैच में पाकिस्तान को पटकनी देने के बाद अब भारत की नज़र सेमीफाइनल की ओर बढ़ने की है।

भारत की प्लेइंग-11:

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11:

 विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन

ये भी पढ़ें – BCCI का बड़ा फैसला, महिला क्रिकेटर्स को पुरुष क्रिकेटर्स के समान मिलेगी मैच फीस