भारत ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें टीम इंडिया भी सुपर-12 स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स से भिड़ रही है. पहले मैच में पाकिस्तान को पटकनी देने के बाद अब भारत की नज़र सेमीफाइनल की ओर बढ़ने की है.
यह पहली बार है जब भारत नीदरलैंड्स के खिलाफ कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहा है. भले ही नीदरलैंड्स की टीम कागज़ों पर कमजोर हो, लेकिन किसी को भी हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है. टीम इंडिया एक बार फिर विराट कोहली का जलवा देखना चाहेगी तो वहीं रोहित-राहुल से भी बड़ी उम्मीदें हैं.
भारत की प्लेइंग-11:
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11:
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन
ये भी पढ़ें –