India News (इंडिया न्यूज), Tahawwur Rana: मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर हुसैन राणा से एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान एनआईए आतंकी तहव्वुर से हर राज उगलवाने की कोशिश कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि तहव्वुर राणा कई राज उगलेगा। सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि इसके लिए एनआईए जल्द ही उसका सामना कुछ गवाहों से करा सकती है। एनआईए मुख्यालय में पहले दिन की आनाकानी के बाद शनिवार को पूछताछ में तहव्वुर राणा से कुछ निजी जानकारियां हासिल हुई हैं। इसके अलावा जब साजिश के कुछ अन्य अहम किरदारों के बारे में कुछ सबूत तहव्वुर को दिखाए गए तो वह एनआईए अधिकारियों के सामने उलझ गया।
अहम गवाह से होगा तहव्वुर राणा का सामना
अन्य किरदारों पर उसकी हां से एनआईए को और भी जानकारियां मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। एनआईए सूत्रों ने बताया कि जल्द ही राणा का सामना एक अहम गवाह से कराया जा सकता है। तहव्वुर से कई अन्य सबूत और दस्तावेज दिखाकर राज उगलवाए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो जिस गवाह से तहव्वुर का सामना कराना राष्ट्रीय जांच एजेंसी चाहती है उसका कोडनेम ‘बी’ रखा गया है और उससे जुड़ी जानकारियां भी गुप्त रखी गई हैं। ‘बी’ वही व्यक्ति है जिसने 2006 में डेविड कोलमैन हेडली का मुंबई में स्वागत किया था और उसके ठहरने के अलावा अन्य जरूरी इंतजाम किए थे।
वक्फ बोर्ड के खिलाफ मुसलमानों ने बंगाल में मचाई तबाही, धुलियान में फिर गोलीबारी, कई घायल
हेडली को बी ने रिसीव किया था
सूत्रों के मुताबिक, सितंबर 2006 में जब हेडली भारत आया था तो उसे रिसीव करने वाला व्यक्ति ‘बी’ था, जिसे राणा ने फोन करके हेडली के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा था। इन 18 दिनों की पूछताछ के दौरान एनआईए की टीम राणा को गवाह ‘बी’ से आमना-सामना करा सकती है। शुरुआती पूछताछ में जांच एजेंसी को पता चला है कि तहव्वुर राणा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चिचबुतनी गांव का रहने वाला है।
तहव्वुर राणा के साथ साये की तरह रहने वाली मिस्ट्री गर्ल कौन है?
बताया जा रहा है कि, जांच एजेंसियां उस मिस्ट्री गर्ल पर भी नजर रख रही हैं, जो राणा के साथ भारत में साये की तरह देखी गई थी। एनआईए उस मिस्ट्री गर्ल के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिसके साथ तहव्वुर को यूपी के आगरा और हापुड़ में देखा गया था। राणा से हापुड़, आगरा और दिल्ली में एक लोकेशन के बारे में भी पूछताछ की गई है, लेकिन उसके जवाब संतोषजनक नहीं हैं। राणा जब इन शहरों में गया था, तो उसने मिस्ट्री गर्ल को अपनी पत्नी बताया था।