India News (इंडिया न्यूज)Tahawwur Rana Case: देश को झकझोर कर रख देने वाले 26/11 मुंबई आतंकी हमले की गूंज एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट की दीवारों पर पहुंची, जब उस हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। कोर्ट रूम में उस समय सन्नाटा छा गया, जब राणा की हैंडराइटिंग का नमूना लिया गया, जो उसकी खुद की बातों से उसकी पोल खोल सकता है। राणा को एनआईए की कड़ी निगरानी में कोर्ट में लाया गया। मजिस्ट्रेट वैभव कुमार की मौजूदगी में जब राणा ने कागज पर कलम चलाई, तो हर लाइन उसके अतीत की परतें खोलती नजर आई। जांच एजेंसी का मानना ​​है कि उसकी हैंडराइटिंग और वॉयस सैंपल से कई गहरे राज खुल सकते हैं, जो अब तक अंधेरे में थे।

गर्लफ्रेंड के साथ चाउमीन खा रहा था बेटा, मम्मी ने बीच सड़क पर ही धर लिया, आगे जो हुआ …Video देखकर कांप जाएगी रूह

तहव्वुर राणा 12 दिन की एनआईए हिरासत में

फिलहाल तहव्वुर राणा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की 12 दिन की रिमांड पर है। इससे पहले उसने कोर्ट से अपने परिवार से बात करने की इजाजत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। एनआईए ने चेतावनी दी थी कि एक गलत फोन कॉल पूरे केस की दिशा बदल सकती है। जांच एजेंसी का दावा है कि राणा के तार अब भी ऐसे नेटवर्क से जुड़े हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

भारत में आतंकवाद और देशद्रोह के गंभीर आरोप हैं

तहव्वुर राणा सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि 26/11 की खौफनाक प्लानिंग का चेहरा है, जो पर्दे के पीछे रहकर आतंक की पटकथा लिखता रहा। अमेरिका की जेल में 14 वर्ष की सजा काटने के बाद उसे भारत लाया गया, जहां अब उस पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने, साजिश रचने और आतंक फैलाने जैसे गंभीर आरोपों की जांच चल रही है। राणा का जन्म पाकिस्तान में हुआ, लेकिन उसके अपराधों की सीमा किसी एक देश तक सीमित नहीं रही। कनाडा की नागरिकता लेकर अमेरिका में बैठा राणा पहले ही लश्कर-ए-तैयबा को समर्थन देने का दोषी साबित हो चुका है। अब भारत की अदालत में उसके कुकर्मों का पूरा लेखा-जोखा सामने आने वाला है।

‘पानी मुद्दे’ पर दीपेंद्र हुड्डा बोले- ‘कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ’, हरियाणा को उसके हक़ का पानी मिलना चाहिए, विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाए सरकार