India News (इंडिया न्यूज), Tahawwur Rana Extradition: मुंबई में 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतर चुका है। लैंडिंग के बाद की प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। थोड़ी देर में उसे आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार करने के बाद एनआईए अपने मुख्यालय ले जाएगी। इसके बाद आगे की कानूनी कार्यवाही पूरी की जाएगी। तहव्वुर राणा के भारतीय वायुक्षेत्र में प्रवेश करने की खबरों के बीच पालम एयरपोर्ट पर मोबाइल जैमर सक्रिय कर दिए गए हैं। यहां आम लोगों के लिए अब मोबाइल फोन पर एक-दूसरे से बात करना आसान नहीं रह गया है। इस समय बम निरोधक दस्ता भी अलर्ट पर है। राणा का विमान कभी भी उतर सकता है। कई स्तरों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इसमें दिल्ली पुलिस एनआईए की मदद कर रही है।

कौन है तहव्वुर राणा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राणा पर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है। इस हमले में सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए थे। अब तहव्वुर पर भारत में मुकदमा चलेगा। 7 अप्रैल को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण रोकने की याचिका खारिज कर दी थी। राणा ने 20 मार्च 2025 को चीफ जस्टिस रॉबर्ट्स के समक्ष एक आपातकालीन आवेदन दायर कर अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी।

भारत के बॉर्डर पर क्या लेकर दौड़ लगा रहे पाकिस्तानी? Indian Army ने दिखाया रौद्र रूप, मीटिंग में दहाड़ सुनकर कांप गए PM शहबाज

भारत ने अमेरिका से की थी प्रत्यर्पण की मांग

सोमवार 7 अप्रैल को जारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया, ‘चीफ जस्टिस को संबोधित और कोर्ट को संदर्भित स्थगन के लिए आवेदन खारिज किया जाता है।’ यह आतंकी हमला 26 नवंबर 2008 को हुआ था। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, नवंबर 2008 में हुए जानलेवा हमलों के बाद एनआईए ने दिल्ली में राणा के खिलाफ आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया था। इन हमलों में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

स्पेशल सेल, बिरयानी या अन्य सुविधाएं…तहव्वुर राणा को लेकर जबरदस्त भड़के 26/11 के हीरो, कहा- तुरंत फांसी दो