India News (इंडिया न्यूज), Tahawwur Rana Extradition To India : 26/11 मुंबई हमले के षड्यंत्रकारियों में से एक तहव्वुर राणा जल्द ही भारत आने वाला है। उससे पहले ही उसकी सांसे अटकने लगी हैं। उसने अमेरिकी कोर्ट से उसे भारत न भेजने की अपील की है। तहव्वुर राणा ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में अपील की है कि उसे भारत प्रत्यर्पित न किया जाए। राणा ने इमरजेंसी स्टे लगाने की मांग की है। राणा ने अपने आवेदन में भारत पर झूठे आरोप लगाते हुए कहा है कि वहां पर उसे टॉर्चर किया जा सकता है।

उसने कहा कि मुस्लिम है और पाकिस्‍तानी मूल का होने की वजह से उस पर ज्यादा खतरा है। उसने 2023 की ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत सरकार अल्पसंख्यकों, खासतौर पर मुस्लिमों के साथ भेदभाव करती है।

आतंकी तहव्वुर राणा ने कहा भारत सरकार ऑटोक्रेटिक हो गई है और वहां उन्‍हें यातना दिए जाने की पूरी आशंका है। उसकी सेहत भी खराब है. वह 3.5 सेमी के एब्डॉमिनल एन्‍यूरिज्‍म, पार्किंसंस और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित है। अगर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट उनकी अपील को खारिज कर देता है, तो उन्‍हें भारत भेजा जाएगा।

चीखती रही 14 साल की हिंदू लड़की, 4 मुस्लिम लड़कों ने बीफ खिलाकर की हैवानित, भगवान के टैटू को शरीर से मांस सहित नोचा

‘हमारी जेलें राणा के लिए तैयार’

भारत सरकार जल्दी ही तहव्वुर राणा महाराष्ट्र लाने की तैयारी में है। इसको लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामे आया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि, हमारी जेलें राणा के लिए तैयार हैं। हमने अजमल कसाब को भी रखा था, ऐसे में सुरक्षा कोई समस्या नहीं है। राणा के भारत आते ही उसे NIA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके बाद NIA उसकी कस्टडी मांगेगी ताकि पूछताछ हो सके।

कौन है तहव्वुर राणा?

बता दें कि तहव्वुर राणा पाकिस्‍तान मूल का कनाडाई नागरिक है। इसने 26/11 मुंबई हमले अहम भूमिका निभाई थी। अमेरिका में उसे लश्‍कर-ए-तैयबा (LeT) को समर्थन देने का दोषी पाया गया था. भारत काफी समय से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था. पिछले महीने वाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि तहव्वुर राणा को भारत भेजा जाएगा। उन्‍होंने कहा था, राणा भारत जाकर न्याय का सामना करेगा। पीएम मोदी ने भी अमेरिका को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने आगे कहा, हमने मुंबई आतंकी हमले के षड्यंत्रकारी का प्रत्यर्पण मंजूर कर लिया है। यह दुनिया के सबसे खतरनाक लोगों में से एक है।

गुड न्यूज! जानें कब से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होगी भारी गिरावट? Trump ने गलती से कराया भारत का बंपर फायदा