India News (इंडिया न्यूज), Tahawwur Rana Special Plane:  2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को आज अमेरिका से भारत लाया गया है। जिस विमान से तहव्वुर राणा को लाया गया है वह कोई मामूली विमान नहीं हैं बल्कि स्पेशल फाॅर्स का विमान हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) और रॉ की टीम इस स्पेशल विमान से आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर आ रही है। आपको बता दें कि इस विमान में NIA, RAW, SWAT टीम मौजूद थी। जो आतंकी तहव्वुर राणा को इंडिया तक लाई है। तहव्वुर राणा को वापस लाने में एनआईए और रॉ की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही है। राणा को विशेष विमान से लेने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की टीम बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई।

विमान की हुई लैंडिंग

स्पेशल विमान की भारत वापस लैंडिंग के बाद की प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। तहव्वुर राणा के भारतीय वायुक्षेत्र में प्रवेश करने की खबरों के बीच पालम एयरपोर्ट पर मोबाइल जैमर सक्रिय कर दिए गए हैं। यहां आम लोगों के लिए अब मोबाइल फोन पर एक-दूसरे से बात करना आसान नहीं रह गया है। इस समय बम निरोधक दस्ता भी अलर्ट पर है। राणा का विमान कभी भी उतर सकता है। कई स्तरों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इसमें दिल्ली पुलिस एनआईए की मदद कर रही है।

तहव्वुर राणा तो पकड़ा गया लेकिन अभी भी खुले घूम रहे हैं ये 5 खूंखार आतंकी, भारत में खा चुके हैं सैंकड़ों इंसान

कौन है तहव्वुर राणा?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, राणा पर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है। हमले में सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए थे। अब तहव्वुर पर भारत में मुकदमा चलेगा। 7 अप्रैल को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण रोकने की याचिका खारिज कर दी थी। राणा ने 20 मार्च 2025 को चीफ जस्टिस रॉबर्ट्स के समक्ष आपातकालीन आवेदन दायर कर अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी। सोमवार 7 अप्रैल को जारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया, ‘चीफ जस्टिस को संबोधित और कोर्ट को संदर्भित स्थगन के लिए आवेदन खारिज किया जाता है।’ यह आतंकी हमला 26 नवंबर 2008 को हुआ था। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, नवंबर 2008 में हुए घातक हमलों के बाद एनआईए ने राणा के खिलाफ आपराधिक साजिश का मामला दिल्ली में दर्ज किया था। इन हमलों में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

इजरायल को तबाह करने में जुटे बेनाम लोग, हमास के इस मास्टर प्लान में फंस गए मोसाद के तेज एजेंट, नेतन्याहू के छूटे पसीने