India News (इंडिया न्यूज), Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए की पूछताछ जारी है। कल यानी शुक्रवार को एनआईए की टीम ने तहव्वुर से तीन घंटे तक पूछताछ की। अब जानकारी सामने आ रही है कि एनआईए तहव्वुर राणा से उस शख्स के बारे में पूछताछ करेगी जो उससे दुबई में मिला था और 26/11 हमले के बारे में पहले से जानता था। इस अनजान शख्स ने राणा से दुबई में मुलाकात की थी। तो वो कौन है गुमनाम शख्स जिससे तहव्वुर राणा मुंबई हमले से पहले मिला था? मुंबई हमले का दुबई कनेक्शन क्या है? एनआईए उस शख्स की तलाश कर रही है। क्या वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का अफसर था या फिर किसी पाकिस्तानी आतंकी संगठन का आका? क्या ये शख्स भी 26/11 हमले का साजिशकर्ता था?

तहव्वुर राणा से NIA करेगी गहन पूछताछ

मुंबई हमले के इस गुनहगार की पहचान के बारे में एनआईए तहव्वुर राणा से गहराई से पूछताछ करने वाली है। एनआईए ये भी पूछेगी कि हेडली और राणा ने नवंबर 2008 में मुंबई ऑफिस की लीज का नवीनीकरण क्यों नहीं कराया? एनआईए तहव्वुर राणा से पूछताछ करेगी कि वह 26/11 हमले के इस साजिशकर्ता से दुबई में क्यों मिला और किसके निर्देश पर मिला और क्या तहव्वुर राणा हेडली के निर्देश पर इस अज्ञात साजिशकर्ता से मिला था।

भारत की वो रहस्यमयी जगह, जहां पहुंचते ही सुसाइड कर लेते हैं पक्षी, 115 सालों से चल रहा है सिलसिला

हेडली ने राणा को दी थी ये चेतावनी

दरअसल, अमेरिका में पकड़े जाने के बाद राणा ने अमेरिकी जांच एजेंसियों के सामने इस व्यक्ति के बारे में खुलासा किया था, जिसके बारे में अमेरिकी जांच एजेंसियों ने एक रिपोर्ट तैयार की थी, जो हमारे पास उपलब्ध है। अमेरिकी एजेंसियों ने एनआईए के साथ इंटरसेप्ट की गई चैट और बातचीत साझा की है। इनमें से एक बातचीत में हेडली ने राणा को 2008 में भारत न आने की चेतावनी दी थी और भारत में संभावित आतंकवादी हमलों के बारे में बताया था।

हेडली ने ही तय की थी मुलाकात

हेडली ने ही दुबई में इस व्यक्ति के साथ राणा की मुलाकात भी तय की थी। एक अन्य इंटरसेप्ट की गई बातचीत में हेडली ने राणा से कहा था कि साजिशकर्ता ने हमले की पुष्टि की है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुंबई कार्यालय का पट्टा नवंबर 2008 में समाप्त हो गया था और न तो राणा और न ही हेडली ने इसे नवीनीकृत किया था। अगस्त 2005 में हेडली ने राणा को लश्कर-ए-तैयबा की साजिश के बारे में बताया, जिसके तहत हेडली को भारत में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी इमारतों की टोह लेने के लिए भेजा जाएगा, ताकि संभावित हमले की तैयारी की जा सके।

Magical Plant: सऊदी अरब की मिट्टी को ‘सोना’ बनाने वाले इस पौधे का क्या है राज? जिसके बाद अब भारत भी खड़ा हुआ कतार में