India News (इंडिया न्यूज), Mumbai Attack: मुंबई में हुए आतंकी हमले ने पूरी तरह से लोगों को झंझोर कर रख दिया था। वहीँ अब समय आ गया है इस हमले में शामिल गुनाहगार को सजा देने का। दरअसल, मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अब भारत लाया जा रहा है। हैरानी की बात है कि इस हमले में 166 मासूमों की जान चली गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक को भारत लाने के लिए कई एजेंसियों की टीम अमेरिका में है। यह अहम घटनाक्रम राणा के प्रत्यर्पण को रोकने के आखिरी प्रयास के कुछ दिनों बाद आया है, जहां अमेरिकी शीर्ष अदालत ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया था।
- अमेरिका में इस जगह था राणा
- मौत की सजा की मांग
अमेरिका में इस जगह था राणा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुंबई आतंकी हमले का आरोपी राणा लॉस एंजिल्स के एक महानगरीय हिरासत केंद्र में बंद था। कहा जाता है कि वो 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंडों में से एक पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें फरवरी के महीने में, व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की थी कि उनके प्रशासन ने भारत में न्याय का सामना करने के लिए ‘दुनिया के सबसे बुरे आदमी’ राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। जिसके चलते अब ये कार्रवाई की जा रही है ।
मौत की सजा की मांग
इस हमले के बाद कई परिवार के चिराग बुझ गए थे। जिसके चलते, मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए SRPF कांस्टेबल के पिता ने आरोपी तहव्वुर राणा के लिए मौत की सजा की मांग कर डाली है। शहीद एसआरपीएफ कांस्टेबल राहुल शिंदे के पिता सुभाष शिंदे ने नम आँखों से कहा कि हमले के सभी दोषियों को कड़ी सजा देना ही आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और नागरिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।