India News (इंडिया न्यूज़),Tamil Nadu: PMO India ने कृष्णागिरी में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके को लेकर पर दुख जाताया है और प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बता दें इस धमाके में अब तक कुल 8 लोगों की जान चली गई है तो वहीं 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PMO India ने ट्वीट कर लिखा, “तमिलनाडु के कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए दुखद हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें बहुमूल्य जिंदगियों की हानि हुई। इस बेहद कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने वाली दुर्घटना पर दुख जाताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग दुर्घटना दुखद है। मैं मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाका
बता दें तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके से लोग सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां और बचाव दल प्रभावितों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं।
पुलिस ने बताया कि अब तक गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां और बचाव दल आग बुझाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें – 3 Years Of NEP: राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर पीएम ने अखिल भारतीय शिक्षा समागम का किया उद्घाटन