India News ( इंडिया न्यूज़ ) TATA Nexon facelift vs Maruti Brezza: टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एक्सयूवी ( SUV ) सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। अब हाल ही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नेक्सॉन के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया। जिसकी कीमत बताई जा रही है 8.10 लाख रुपये से शुरू है। टाटा की नई नेक्सॉन बाजार में उपलब्ध एक अन्य सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Brezza) को कड़ी टक्कर देती है। इन दोनों में से अगर किसी एक कार को खरीदने पर आप प्लान बना रहे हैं, तो यहां पूरी डिटेल बताई जा रही है।
Tata Nexon Vs Maruti Brezza के फीचर्स
नेक्सॉन और ब्रेजा दोनों के लेटेस्ट वर्जन में आम फीचर समेत तमाम कॉम्प्रिहेंसिव एक्विपमेंट्स मिलते हैं। बता दें, दोनों में टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्विविटी, इलेक्ट्रिक सनरुफ, ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कुल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे तमाम फीचर मिलते हैं।
Tata Nexon Vs Maruti Brezza की कीमत
ब्रेजा के मुकाबले टाटा नेक्सॉन एक सस्ती कार है। वहीं नई नेक्सॉन की कीमत 8.10 लाख रुपये से 13 लाख रुपये के बीच में बताई जा रही है। जबकि मारुति ब्रेजा 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये की कीमत में आती है। ब्रेजा की तुलना में नेक्सन ज्यादा वेरिएंट, इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प देती है।
ये भी पढ़ें
Israel-Hamas war: गाजा के बाद यहां इजरायली सैनिकों ने किया एयर स्ट्राइक, जानें क्या है वजह
Israel Hamas War: भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत सामग्री लेकर फिलिस्तीन रवाना हुआ पहला विमान