India News ( इंडिया न्यूज़ ) Taylor Swift wore a bracelet : हॉलीवुड की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) इन दिनों अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि टेलर स्विफ्ट फुटबॉलर ट्रैविस केल्स को डेट कर रही हैं। काफी समय से उनके डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर खूब तस्वीर वायरस होती है। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है। अब हाल ही में टेलर स्विफ्ट के हाथ में उनके बॉयफ्रेंड का नाम का ब्रेसलेट देखा गया है। जिसकी तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
वायरल हुई तस्वीर
बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स (Travis Kelce) का नाम ब्रेसलेट पर साफ नजर आ रहा है। वहीं स्विफ्ट के जन्मदिन से कुछ दिन पहले अपनी नाइट आउट के दौरान, दोनों को कैनसस सिटी में क्रिसमस-थीम वाले बार में एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते देखा गया था।
21 डॉलर है कीमत
मिडनाइट्स गायिका ने सोने के मोतियों वाला कंगन पहना था, जिस पर लाल मोतियों से उसके प्रेमी का उपनाम “ट्रैव” अंकित था। पेज सिक्स के अनुसार, स्विफ्ट के मीठे ब्रेसलेट की कीमत 21 डॉलर है और यह मिसौरी स्थित आभूषण ब्रांड एरिमिश का है।
ये भी पढ़ें – बच्चन फैमिली के साथ अराध्या के एनुअल फंक्शन में पहुंची Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan संग डिवोर्स रूमर्स पर लगा विराम