India News (इंडिया न्यूज),Teacher Student Love Affair: कहते हैं प्यार न तो उम्र देखता है और न ही जाति-धर्म। जिसे ये बीमारी हो जाती है, वो कुछ और नहीं सोच पाता। ऐसा ही एक मामला यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया है। यहां एक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक को अपने ही छात्र से प्यार हो गया। छात्र भी शिक्षक को पसंद करने लगा। दोनों ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और फिर प्रेम विवाह कर लिया। दोनों ने परिवार की रजामंदी से विवाह कर लिया लेकिन समाज उन्हें चैन से बैठने नहीं देने वाला था। जब गांव वालों को उनकी शादी की खबर मिली तो खूब हंगामा हुआ। हंगामे की वजह शिक्षक की एक गलती थी। अब छात्र और शिक्षक दोनों ने स्कूल आना बंद कर दिया है। वहीं शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है।
टीचर को अपने छात्र से हुआ प्यार
दरअसल, मुजफ्फरनगर के एक माध्यमिक विद्यालय में सहारनपुर की रहने वाली अंग्रेजी की शिक्षिका को 11वीं की छात्रा से प्यार हो गया। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। उनका अफेयर हो गया। दोनों ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए और 17 जून को उनकी शादी हो गई। जिस छात्र से शिक्षक ने शादी की, वह नाबालिग था। शिक्षक की इस गलती से गांव में काफी बवाल मच गया। जब ग्रामीणों को इस शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने विरोध जताया। प्रिंसिपल ने शिक्षक की इस हरकत की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी।
शिक्षक के खिलाफ शिकायत हुई दर्ज
बता दें कि, जब गांव में शिक्षक से प्रेम विवाह की खबर फैली तो छात्र ने स्कूल जाना बंद कर दिया। हालांकि इस बीच शिक्षक स्कूल जाता रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद उसने भी स्कूल जाना बंद कर दिया और अपना तबादला कराने की कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के खिलाफ शिकायत की गई है। विभाग को दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि छात्र की उम्र महज 16 साल है, ऐसे में अगर बच्चों को पढ़ाने वाला ही ऐसा करेगा तो इसका समाज पर बुरा असर पड़ेगा। सूत्रों से पता चला है कि शिक्षक की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले हुई शादी कुछ दिनों तक ही चली और फिर टूट गई।