India News (इंडिया न्यूज),Tej Pratap Yadav:आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे अकसर अपने अजीबोगरीब बयान की वजह से चर्चा में रहते है। एक बार फिर  तेजप्रताप चर्चा में हैं लेकिन किसा बयान की वजह से नहीं बल्कि आधी रात को उन्होने कुछ ऐसा किया जिसे सुन हर कोई दंग रह गया। दरअसल  तेजप्रताप यादव शुक्रवार रात करीब 1 बजे अचानक पटना के कदमकुआं थाने पहुंच गए। खास बात यह रही कि वे हाफ पैंट और टी-शर्ट में थे।

पुलिसकर्मी हैरान

आधी रात को तेजप्रताप के थाने  पहुंचते ही पुलिसकर्मी हैरान रह गए। तुरंत ओडी अफसर ने थानेदार को सूचना दी, जो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। तेजप्रताप अपने समर्थकों के साथ वहां मौजूद थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे नालंदा जिले के गोंदू विगहा पंचायत के लापता मुखिया पति बिंदु यादव की तलाश कर रहे थे।

इस वजह से पहुंचे थाना

तेजप्रताप तुरंत परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर थाने पहुंचे। फिर पुलिस के साथ संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, काफी प्रयास के बाद भी बिंदु यादव का कुछ पता नहीं चल सका।

कब लापता हुए थे मुखिया पति

मुखिया पति बिंदु यादव पिछले शुक्रवार से लापता हैं। इस संबंध में उनकी पत्नी और पंचायत प्रधान बेबी देवी ने नालंदा के चिकसौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

लेफ्टिनेंट, फौजी ब्रिगेडियर… ये है भारत का सबसे बड़ा गांव, यहां रहती है देश की आधी आबादी! हर घर में मिलेगा एक जवान

‘सर घर आते थे और…,’ मोनालिसा ने ‘डायरेक्टर साहब’ की खोल दी सारी पोल, मनोज मिश्रा पर लगाए गए रेप के आरोप, इंडस्ट्री में मच गया बवाल