India News (इंडिया न्यूज), Telangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस वक्त तेलंगाने के दौरे पर है। यहां उन्होंने राज्य में विजयभेरी यात्रा की। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी और राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीआरएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक फिर बीआरएस और बीजेपी के संबंध होने की बात कही। इसके अलावा राहुल गांधी ने एआईएमआईएम को भी आड़े हाथो लिया।

बीजेपी-बीआरएस एक साथ काम कर रही- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम ये तीनों पार्टियां कांग्रेस पार्टी पर हमला करती हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए केस करती है। मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं कि आपके मुख्यमंत्री के पीछे ED, CBI क्यों नहीं लगी? मैं बीजेपी से लड़ता हूं तो वो मुझ पर 24 केस कर रखे हैं। बीजेपी और आपके मुख्यमंत्री मिले हुए हैं, बीजेपी-बीआरएस एक साथ काम कर रही है।”

केसीआर पर जमकर किया हमला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान राज्या की सत्ताधारी केसीआर के चुनाव हारने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि केसीआर चुनाव में हारने वाली है। उन्होंने कहा, “राजा और प्रजा के बीच लड़ाई है। आपने तेलंगाना का सपना देखा था, पहले दूर से लोग आप पर राज करते थे लेकिन आप चाहते थे कि तेलंगाना की जनता तेलंगाना पर राज करे और पता लगा कि आपके मुख्यमंत्री आपसे दूर होते गए। आपने सोचा कि जनता का राज होगा लेकिन सिर्फ एक परिवार का राज तेलंगाना में हुआ है। पूरा का पूरा कंट्रोल एक परिवार के हाथ में है, देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में है।”

 

गौरतलब है कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। राज्य के 119 विधानसभा सीटों में 3 दिसबंर को परिणाम घोषित किए जाने है। जैसे- जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां राज्या में अपना दम खम लगाने में लगी है। बता दें कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पहले ही राज्या में सत्ता आने का दावा ठोक चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः-

 CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा का अभियान तेज, आज यहां पर रैलियों को संबोधित करेंगे अमित शाह