India News(इंडिया न्यूज),Telangana Assembly Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर देश की सियासचत में जबरदस्त गर्माहट देखने को मिल रही है। वहीं मतदान से एक दिन पहले, भारतीय चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां अपने काम को लेकर लापरवाही के लिए तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, चुनाव से पहले लोगों को पैसे बांटने के आरोप में मुशीराबाद बीआरएस विधायक उम्मीदवार के बेटे को गिरफ्तार नहीं करने पर पुलिस कर्मियों को निलंबन का आदेश मिला है।
जानें क्या है आरोप
जानकारी के अनुसार बता दें कि, चुनाव आयोग द्वारा निलंबित किए गए अधिकारी में मुर्शीराबाद पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर जहांगीर यादव, ए. यादगिरी, एसीपी, चिक्कड़पल्ली और एम. वेंकटेश्वरलू, डीसीपी, सेंट्रल जोन, हैदराबाद का नाम शामिल है। इसके साथ ही आपको बता दें कि, चुनाव आयोग ने पुलिस अधिकारियों पर मामले को कमजोर करने की कोशिश करने और आरोपियों का नाम न बताकर जांच को गुमराह करने का आरोप लगाया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए लिए बता दें कि, विधायक के बेटे पर पैसे बांटने के आरोप के बाद पुलिस कर्मियों की लापरवाही को देखते हुए चुनाव आयोग ने ये निलंबन का आदेश दिया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि, हैदराबाद ने पत्र संख्या 462/सीपी-कैंप/हैदराबाद/2023 दिनांक 29.11.2023 के माध्यम से सूचित किया है कि 18,00,000/- रुपये नकद, 1 मोबाइल फोन और 1 चेकबुक थे। 29.11.2023 को संतोष एलीट अपार्टमेंट में AP28CH6759 नंबर की एक गाड़ी से। SHO ने अज्ञात के खिलाफ Cr PC की धारा 102 के तहत मामला दर्ज किया।
जबकि पुलिस अधिकारी संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज कर सकते थे। ईसीआई ने कहा, वाहन, सेल फोन के मालिक का नाम और पैसा किसका था, इसका पता जब्ती के कुछ ही मिनटों के भीतर लगाया जा सकता है। बता दें कि, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव कल यानी 30 नवंबर को एक ही चरण में होने है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को चार अन्य राज्यों – राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ की जाएगी।
ये भी पढ़े
- Burqa Woman: बुर्का पहनकर रैंप पर उतरी यूपी की छात्राएं, मुस्लिम संगठन ने को लगी मिर्ची
- PM Garib Kalyan Anna Yojana: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 5 सालों तक मिलेगा फ्री राशन