India News (इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने 54 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव अभियान प्रभारियों की घोषणा की है। जिसमें पार्टी ने मंत्रियों, सांसदों, एमएलसी, विभिन्न निगमों के अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को भी उतारा गया है। बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे और मंत्री केटी रामाराव कामारेड्डी को भी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

  • 54 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव अभियान प्रभारियों की घोषणा
  • तीन प्रभारी ऐसे हैं जो चुनाव भी लड़ रहे हैं

इन्हें बनाया गया प्रभारी

बता दें कि तीन प्रभारी ऐसे हैं जो चुनाव भी लड़ रहे हैं। उनमें से एक केटी रामाराव कामारेड्डी का भी नाम है। इनके अलावा मौजूदा विधायक गम्पा और एमएलसी एस सुभाष रेड्डीगोवर्धन को भी प्रभारी बनाया गया है। गजवेल का प्रभारी केसीआर के भतीजे और मंत्री टी हरीश राव को बनाया गया है। इनके अलावा एमएलसी यादव रेड्डी और अध्यक्ष वी प्रताप रेड्डी भी प्रभारी हैं। केसीआर की बेटी के कविता को दो निर्वाचन क्षेत्रों बोधन और निजामाबाद शहरी का प्रभार सौंपा गया है।

दो दिन बाद आएगी दूसरी लिस्ट

इसके अलावा नागरिक आपूर्ति मंत्री गंगुला कमलाकर को चोप्पाडांडी निर्वाचन क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है। वहीं जनजातीय कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ को महबूबाबाद में जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा परिवहन मंत्री पी अजय को मधिरा का प्रभारी नियुक्त किया गया है और श्रम मंत्री टी श्रीनिवास यादव को सिकंदराबाद छावनी की जिम्मेदारी दी गई है। सांसद रंजीत रेड्डी को चेवेल्ला और विकाराबाद निर्वाचन क्षेत्रों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बचे हुए विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति एक-दो दिन बाद की जाएगी। बता दें कि तेलंगाना में 119 विधानसभा है। जिसके लिए 30 नवंबर को मतदान होना है।

Also Read: