India News (इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल बढ़ गई है। लगातार केंद्रीय नेता प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी क्रम में आज (17 नवंबर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रदेश दौरे पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि आज तक प्रदेश के लोगों के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया। वहीं कांग्रेस की तारीफ में पुल बांधते हुए कहा कि आप जिस स्कूल में पढ़ते हैं वो भी कांग्रेस का बनाया हुआ है।

  • आय उत्पन्न करने वाले सभी विभाग आपके मुख्यमंत्री के परिवार के हाथों में
  • केसीआर ने कांग्रेस से पूछा कि पिछले 7 साल में कांग्रेस ने क्या किया?

60 सालों में कांग्रेस ने क्या किया पर राहुल गांधी का जबाव

राहुल गांदी ने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि आप सवाल करते हैं कि पिछले 60 सालों में कांग्रेस ने क्या किया है। तो आपको बता दें कि आप जिस स्कूल में पढ़ें उसे कांग्रेस ने बनवाया था। इतना ही नहीं उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि “आय उत्पन्न करने वाले सभी विभाग आपके मुख्यमंत्री के परिवार के हाथों में हैं। जमीन, शराब…तीनों विभाग आपके सीएम के परिवार के पास हैं…केसीआर ने कांग्रेस से पूछा कि पिछले 7 साल में कांग्रेस ने क्या किया? केसीआर जी जिस स्कूल और कॉलेज में आपने पढ़ाई की वो कांग्रेस ने बनाई थी…” इसी के साथ राहुल गांधी ने जीत का हुंकार भरते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के तूफान का गवाह बनने जा रहा है।

पंचायती राज के लिए निर्णय

वारंगल में  एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “पंचायती राज के लिए हमने एक निर्णय लिया है, OBC आरक्षण को हम 23% से 42% करने जा रहे हैं। 2400 नए पंचायत लेवल के नेता तेलंगाना में आएंगे।”

केसीआर का कांग्रेस पर हमला

बता दें कि भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख केसीआर ने 16 सितंबर को आदिलाबाद में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि जब राज्य का गठन हुआ था तो राज्य में स्थिति अराजक थी। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को एक ही सिक्के का दो पहलू बताया था। साथ ही उनकी बेटी कविता ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलती है। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Also Read: