India News (इंडिया न्यूज), Jadavpur University Clash: जादवपुर विश्वविद्यालय में पश्चिम बंगाल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्राध्यापक संघ (डब्ल्यूबीसीयूपीए) की बैठक के दौरान तनावपूर्ण टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कारण यह था कि वामपंथी छात्र संगठनों ने छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के यहां पहुंचने से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने शिक्षा मंत्री को घेर लिया और नारेबाजी की।

शिक्षा मंत्री के कार को छात्रों ने रोका

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, संघ के पदाधिकारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और प्रदर्शनकारी छात्रों को वहां से जाने को कहा, लेकिन स्थिति छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई। गतिरोध जारी रहा और छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार को रोक लिया। इसके बाद उन्होंने मंत्री की कार के टायरों की हवा भी निकाल दी। प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार में तोड़फोड़ की, बोनट और खिड़कियां तोड़ दीं और कार पर जूते भी फेंके। 

CM योगी की युवाओं को बड़ी सौगात,सरकार देगी 10 लाख तक ब्याज-मुक्त ऋण,जानिए कब और कैसे मिलेगी ये सुविधा

2 घंटे तक मंत्री को बनाया गया बंधक

मंत्री को करीब दो घंटे तक बंधक बनाए रखा गया। इसके बाद छात्रों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें एक छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। आपको बता दें कि जादवपुर विश्वविद्यालय कई बार सुर्खियों में रहा है। कभी हॉस्टल कैंपस की बालकनी से गिरकर छात्र की मौत का मामला हो या फिर रैगिंग के आरोप। छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर सीसीटीवी लगाने का भी विरोध किया है। जिसके बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी की एसएफआई इकाई ने नोटिस जारी कर कहा कि आरोपी 28 जनवरी 2025 से एसएफआई इकाई का हिस्सा नहीं है।

रूस के सामने टिक पाएगा पूरा यूरोप? Trump के बिना Putin का मुकाबला कर पाएंगे जेलेंस्की, क्या होगा Russia Ukraine War का भविष्य?