India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही कश्मीर से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है। वहीँ इस मामले को लेकर केंद्र सरकार से लेकर सुरक्षाबल तक एक्टिव हो गए हैं। जिसके चलते पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अभियान चलाया है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस त्राल में आतंकी आसिफ के घर पहुंची।

  • आतंकियों के घरों को किया तबाह
  • वीडियो में दिखे दोनों आतंकी

इन पाकिस्तानियों को भारत से बाहर क्यों नही निकाला जाएगा? वजह जान नही होगा यकीन

आतंकियों के घरों को किया तबाह

कहा जा रहा है कि उसके घर में विस्फोटकों का जखीरा था, जिसमें विस्फोट हो गया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी आदिल के घर पर भी बुलडोजर से कार्रवाई की और उसे ध्वस्त कर दिया। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सुरक्षाबलों को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। वहीँ बताया जा रहा है कि आतंकियों तक पहुंचने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस अब तक 2000 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। साथ ही कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

वीडियो में दिखे दोनों आतंकी

जिन आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की है, वो दोनों ही लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि, दोनों 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले से जुड़े वीडियो में भी नजर आए थे। हमले में शामिल आसिफ और आदिल समेत बाकी आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी। इनमें अनंतनाग निवासी आदिल शाह को छोड़कर सभी 25 हिंदू थे। अधिकतर मृतकों को गुरुवार को अंतिम विदाई दी गई।

UP Board Results 2025: UP के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इस तरह करें चेक