India News (इंडिया न्यूज़),Terror Attack Averted: श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बड़ा आतंकी हमला होते होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, श्रीनगर के कुपवाड़ा हाईवे पर लंगाईट के पास भारतीय सेना ने इस आईडी को बरामद किया जो एलपीजी सिलेंडरों के माध्यम से जुड़ा हुआ था। जिसके बाद बरामद 10 किग्रा आईडी को जब्त कर लिया गया है। वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, जब्त की गई आईडी उच्च शक्ति वाली बताई जा रही है। बता दें कि, जिस स्थान पर आईईडी लगाया गया था, वहां से करीब 1000 नागरिक वाहन और 200 रक्षा वाहन गुजरे थे।

आतंकी के खिलाफ अभियान जारी

ज्ञात हो कि, पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान लगातार जारी है। जहां सेना द्वारा आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए एनकाउंटर में सेना के दो अधिकारी शहीद हो गए थे। भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोंचक इस एनकाउंटर में शहीद हुए थे। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट भी इस एनकाउंटर में शहीद हुए थे।
आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी

सेना ने संभाला मोर्चा

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, आतंकी द्वारा किए गए हमले में दो अधिकारियों के शहीद होने के बाद सेना ने मोर्चा संभाला और कई आतंकियों को जंगलों में घेर लिया। सेना और आतंकियों के बीच कई दिनों तक मुठभेड़ चला, जिसमें एक और जवान शहीद हो गए। हालांकि अंत में कई दिनों चले एनकाउंटर के बाद सेना ने आतंकियों को मुठभेड़ में ढे़र कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि, इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर के प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी। टीआरएफ को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी संगठन माना जाता है, जो कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।

ये भी पढ़े