India News (इंडिया न्यूज), Terrorist Qari Mohammad Iqbal Killed: पहलगाम में 26 भारतीयों की जान लेने वाले आतंकियों पर भारत ने जवाबी कार्रवाई कर दी है। पीओके में छुपे आतंकियों के 9 ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है, जिसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी है। वहीं, अब धीरे-धीरे इस कार्रवाई की डीटेल्स भी सामने आ रही हैं। इसी के तहत हाल ही में एक खूंखार आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल के मारे जाने की पुष्टि हो गई है, सबूत के तौर पर इस आतंकी की फोटो भी जारी कर दी गई है। जिसमें आखिरी वक्त में हुई हैवान की दुर्दशा साफ नजर आ रही है।

Operation Sindoor में कैसे मार गिराया?

भारतीय सेना ने 7 मई को देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। जिसके तहत आतंकियों के 9 ठिकाने ढूंढ कर उड़ाए गए। इस एयर स्ट्राइक में 90 से ज्यादा आतंकी मार गिराए गए। अब धीरे-धीरे इन आतंकियों की तबाही की डिटेल्स सामने आ रही हैं। इस दौरान आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल की एक फोटो सामने आई है, जो इस हमले में मारा गया है। इस आतंकी की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें मासूम परिवारों को खाने वाले की दुर्दशा साफ नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आतंकी की पुलवामा में भी भूमिका पाई गई थी और ये तब से छुपा फिर रहा था।

25 मिनट में इस तरह पहलगाम हमले का लिया गया बदला, भारतीय सेना ने Operation Sindoor की एक डिटेल का किया खुलासा

कहां छुपा था ये खूंखार आतंकी?

बता दें कि ये आतंकी कोटली कैंप में ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया है, जो राजौरी के सामने एलओसी से 15 किमी दूर लश्कर कैंप में छुपा हुआ था। इस लश्कर बमवर्षक कैंप में लगभग 50 आतंकवादियों के होने की खबर थी। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत करीब 1 बजे आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल अटैक शुरू किया था, जिसके बाद आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान दहल गया और जवाब देने की धमकी भी दे डाली है। पाकिस्तान ने नीचता की हद पार करते हुए बॉर्डर पर आम नागरिकों की जान लेना शुरू कर दिया है।

दुनियाभर की मीडिया ने PAK की दिखाई बर्बादी, भारत की कर डाली वाहवाही, जानिए कतर से लेकर ब्रिटेन तक में क्या छपा