India News (इंडिया न्यूज),Terrorist attacks:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हमला हुआ था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को अपनी ताकत दिखाई और सख्त कदम उठाए।  हमले के बाद से कई पीड़ितों के परिवारों के वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर किसी की आंखें नम हैं। हमले के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो पहलगाम हमले का तो नहीं है पर ये भी आतंकी हमले का ही ये वीडियो एक आर्किटेक्ट की बेटी है जो हर किसी को भावुक कर सकता है। बता दें ये वीडियो जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में हुए आतंकी हमले के बाद का है। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में एक आर्किटेक्ट शशि भूषण अबरोल की भी मौत हो गई थी। वहीं उनकी 5-6 साल की बेटी ने रोते हुए कहा कि आतंकी बहुत गंदे हैं, उन्होंने मेरे पापा को मार डाला। जिसका अब वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

‘उन्होंने मेरे पापा को मार डाला’

सुरंग में आर्किटेक्ट/डिजाइनर का काम करने वाली शशि की बेटी ने बताया, “जब मम्मी पूजा की तैयारी कर रही थीं, तब मैंने पापा से थोड़ी देर बात की। वे पूछ रहे थे कि मैं क्या कर रही हूं। मैंने कहा कुछ नहीं, तो मैंने मम्मी को फोन थमा दिया। इस दौरान वह अपनी मां से कहती रहीं कि मम्मी प्लीज रोना मत। इसके बाद वह रो पड़ीं और बोलीं, “आतंकवादी बहुत बुरे हैं, उन्होंने मेरे पापा को मार डाला।” उनकी पत्नी ने बताया कि कल शाम छह बजे उनसे बात हुई थी। हमने वीडियो कॉल की थी। हमने ऐसे ही बात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि चांद निकलने पर वह उन्हें वीडियो कॉल करेंगी। फिर मैं पूरी रात उन्हें फोन करती रही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। आतंकवादियों ने सबके घर तबाह कर दिए। उन्होंने कहा कि वह बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार से कहना चाहेंगी। उनके अलावा हमारा कोई नहीं है।

गांदरबल में कब हुआ आतंकी हमला?

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के सोनमर्ग में निर्माणाधीन सुरंग की साइट पर 20 अक्टूबर 2024 की देर रात आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 7 कर्मचारियों की मौत हो गई। इस हमले में एक डॉक्टर और तीन गैर-कश्मीरी मजदूरों समेत 7 लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ, जब गांदरबल के गुंड में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने कैंप में लौटे थे। इस हमले के पीछे आतंकी संगठन टीआरएफ का हाथ बताया जा रहा है। लश्कर का मुखौटा संगठन टीआरएफ कई बार प्रवासियों को निशाना बना चुका है।

‘और ये भारत को हराएंगे…’ कंगाल पाक के प्रधानमंत्री ने PM Modi के सामने ऐसा क्या की, हंसते हंसते लोटपोट हुए पुतिन, वायरल हो रहा है वीडियो

निकलती जा रही करीना की नन्द की उम्र, शर्मीला टगौर को नहीं मिल रहा ‘दामाद’, 49 की होकर भी क्यों कुंवारी हैं सबा खान?