Terrorists Attack In Manipur
इंडिया न्यूज, इम्फाल:
मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें असम राइफल्स के सीओ समेत कई जवानों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह हमला मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में हुआ है। यहां पहले से आतंकी हमला करने के लिए तैयार बैठे थे। जैसे ही असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर का काफिले इस एरिया से निकला तो आतंकी ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
इस काफिले में कमांडिंग आॅफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य भी मौजूद थे। हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी और चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में कर्नल त्रिपाठी की पत्नी और बेटे के भी घायल होने की खबर है। सेना ने आतंकियों की तलाश के लिए आॅपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ है।
Also Read : The Secret of Beauty is Hidden In The Kitchen किचन में छिपा है खूबसूरती का राज, इसका करें इस्तेमाल
Connect With Us : Twitter Facebook