India News(इंडिया न्यूज), Jammu & Kashmir: जम्मू के कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। इस हमले के बाद घाटी में सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक पहाड़ी पर छिपे आतंकियों ने सेना के वाहन पर फायरिंग की और ग्रेनेड भी फेंके। जिसके बाद यहां पर सर्च और घेराबंदी शुरू कर दिया गया है। इसमें एक जवान के घायल होने की खबर है । यह हमला भारतीय सेना द्वारा कुलगाम में आठ आतंकियों को मार गिराने के एक दिन बाद हुआ है।

 

राजौरी में सेना के कैंप पर हुआ था आतंकी हमला

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से घाटी में हलचल बढ़ गई है। आतंकियों से मुठभेड़ की खबरें लगातार आ रही हैं।अभी एक दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमले का मामला सामने आया था। इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया था। आतंकियों ने सेना के कैंप पर फायरिंग की थी। इस दौरान अलर्ट सुरक्षा पोस्ट पर तैनात जवान ने भी आतंकियों पर फायरिंग की थी। घटना के वक्त सेना का जवान घायल हो गए थे। इसके बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे थे।

कुलगाम में हुई फायरिंग

दूसरी ओर, इस हमले के कुछ घंटों बाद चिनिगाम गांव में फायरिंग की एक और घटना हुई। सेना को लश्कर के समूह के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बल उस इलाके में पहुंचे। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। सेना को कुलगाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट मिले थे। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है…