IndiaNews,Terrorist In Punjab : भारत और पाकिस्तान सीमा से लगे गांवों में आतंकवादी घूम रहे हैं। गांव वालों ने वहां की पुलिस को इन आतंकियों के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही ये भी बताया है कि किस तरह उन्हें बंदूक दिखाकर धमकाया गया है। गांव वालों ने बताया कि इन आतंकियों ने उन्हें बंदूक दिखाई और डिनर बनाने को कहा। आतंकियों के दिखने की रिपोर्ट्स के बाद पुलिस ने हाई एलर्ट जारी कर दिया है। इससे पहले 2015 में भी पठानकोट में ऐसे ही तीन आतंकी घुस आए थे और 7 पुलिस अधिकारी मारे गए थे फिर एयरबेस पर भी हमला हुआ था।
‘हम खाना खाएंगे’
बॉर्डर से लगे पंजाब के गावों में दो आतंकी घुस आए हैं। दोनों संदिग्ध ने पहले गांव में मौजूद एक फार्म हाउस को निशाना बनाया और वहां मौजूद मजदूरों से रात का खाना बनवाया। आतंकियों मजदूरों को बंदूक दिखाकर धमकाते हुए कहा कि ‘खाना बन गया है? हम खाना खाएंगे। किसी को बताया तो इसका अंजाम तुमको भुगतना पड़ेगा। हम अभी नदी के किनारे से आए हैं’। गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी है कि गुरदासपुर से ये आतंकी पठानकोट की ओर निकल गए हैं।