India News (इंडिया न्यूज),Himani Murder Case:हरियाणा के रोहतक के विजय नगर में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर सांपला में फेंकने के बाद आरोपी सचिन रात करीब एक बजे अपने घर के लिए निकला था। रात भर घर पर रहने के बाद सुबह वह शव देखने सांपला बस स्टैंड पहुंचा। करीब आधे घंटे तक पुलिस और वहां भीड़ को देखने के बाद आरोपी बस में सवार होकर दिल्ली भाग गया। इन बातों की पुष्टि पुलिस सूत्रों ने की है। 1 मार्च को वह दिल्ली से गुरुग्राम के सुभाष चौक पहुंचा और वहां एक होटल-गेस्ट हाउस में रात भर रुका।
बहन के घर जा रहा था आरोपी
2 मार्च को वह गुरुग्राम से नजफगढ़ में अपनी बहन के घर के लिए निकला, लेकिन रास्ते में उसे लगा कि उसकी बहन इस मामले में फंस सकती है, इसलिए वह रास्ते से ही लौट आया और मुंडका से दूसरी जगह भागने की योजना बनाई, लेकिन तब तक दिल्ली एसटीएफ उसके मोबाइल लोकेशन के जरिए उस तक पहुंच चुकी थी। उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी सचिन हिमानी की स्कूटी, मोबाइल, लैपटॉप, जेवरात व अन्य सामान लेकर दुकान पर पहुंचा, लेकिन उसे डर था कि इस तरह वह पकड़ा जाएगा, इसलिए उसने रात में जाकर सबूत मिटा दिए और शव को सूटकेस में डालकर सांपला ले आया। सूत्रों ने बताया कि घटना वाले दिन उसकी जेब में सिर्फ 60 रुपये थे और उसने उसे ऑटो रिक्शा व बसों में दे दिया था। शव को फेंकने के बाद वह किसी तरह लिफ्ट मांगकर सांपला से बहादुरगढ़ पहुंचा और वहां से अपने घर पहुंचा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिमानी से विवाद के बाद उसने चाकू की नोंक पर उसके हाथ बांध दिए। इस दौरान दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और वह पुलिस को सचिन की करतूत बताकर उसे सबक सिखाने की बात कर रही थी, जबकि वह लगातार उसे धमकाकर चुप रहने का दबाव बना रहा था।
सचिन का वीडियो वायरल
हिमानी की हत्या के बाद आरोपी सचिन शव को सूटकेस में रखकर ठिकाने लगाने जाता सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। आरोपी का यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है। हत्या के बाद सचिन हिमानी का शव सूटकेस में रखकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वह घर से पैदल ऑटो रिक्शा तक गया।
सचिन ने बताई पूरी कहानी
सचिन 28 फरवरी को हिमानी के घर आया था। दोपहर में पैसों के लेन-देन को लेकर हिमानी और सचिन में विवाद हुआ था। दिन में काफी हंगामा होने के बीच सचिन गुस्से में वहां से चला गया, हालांकि वह रोहतक में ही रुका रहा। शाम करीब 4 बजे सचिन फिर विजय नगर स्थित हिमानी के घर पहुंचा और वहां कुछ देर बात करने के बाद दोनों के बीच फिर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई।
हिमानी ने सचिन को थप्पड़ मारा तो वह भड़क गया। इससे नाराज होकर उसने चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बेड पर रजाई से ढक दिया। इसके बाद वह भागने का रास्ता तलाशने लगा। इसी दौरान उसकी नजर सूटकेस पर पड़ी। उसमें कुछ कपड़े रखे थे। सूटकेस खाली था और उसमें हिमानी का शव ठूंस दिया गया था। हालांकि, हाथ-पैर बुरी तरह मुड़े हुए थे।
हरियाणा में हुआ चिपको आंदोलन! पेड़ों की कटाई को लेकर आक्रोशित हुई जनता, हुआ खूब हंगामा