India News (इंडिया न्यूज), Mhow Violence: इंदौर के महू कस्बे में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा था लेकिन उस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हिंसा भड़क गई और इलाके में तनाव पैदा हो गया। रविवार देर रात मोती महल चौराहे पर जुलूस निकाल रहे लोगों पर पथराव और तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता गजराज उर्फ पप्पू कौशल ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पहले से योजना बनाकर हमला किया और धमकी दी कि ‘आज तो बच गए, अगर आगे से जुलूस निकाला तो जान से मार देंगे।’
17 नामजद आरोपियों ने किया जुलूस का हमला
गजराज ने एफआईआर में बताया कि 9 मार्च 2025 की रात करीब 11:30 बजे वह अपने दोस्तों पंकज, मुकेश, प्रीतेश, शरद, आशीष, राजित, सुमित व अन्य के साथ भारत की जीत का जश्न मना रहा था। शांतिपूर्ण जुलूस निकालने के दौरान अकबर का तकिया, पट्टी बाजार, ताल मोहल्ला और बत्तख मोहल्ला के 17 नामजद आरोपियों व अन्य ने उन पर हमला कर दिया।
एफआईआर के अनुसार हमलावरों ने गाली-गलौज की और पहले से इकट्ठा किए गए ईंट-पत्थर से हमला किया, जिससे गजराज के कंधे, शरद के पैर और कंधे, आशीष के चेहरे, सुमित और राजित के हाथ-पैर में चोट आई। हमलावरों ने गजराज की बस (एमपी-09-एफए-4148) और उसके भाई कालू की बसों (एमपी-09-एफए-8522, एमपी-30-पी-0383) में भी तोड़फोड़ की।
पहले ही बना लिया था प्लान
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एफआईआर की कॉपी के अनुसार आरोप लगाया गया है कि- ‘आरोपियों ने कहा कि हमने पहले ही प्लान बना लिया था कि अगर चिल्लाकर जश्न मनाओगे तो आज तुम्हारा इलाज कर देंगे। उन्होंने गाली-गलौज की और कहा कि आज तुम बच गए हो। अगर हमारे सामने चिल्लाकर जुलूस निकालने की कोशिश की तो हम तुम्हें जान से मार देंगे।’
शिकायतकर्ता गजराज उर्फ पप्पू कौशल ने एफआईआर में लिखा है- ‘जब हम सभी ने गाली देने से मना किया तो सभी ने एकमत होकर ईंट-पत्थर लेकर हम पर पथराव शुरू कर दिया, जो उन्होंने पहले से इकट्ठा करके रखे थे।’
सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान
एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल ने एक मीडिया चैनल को बताया कि अब स्थिति सामान्य हो रही है। मामले में 40 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है और 13 को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिससे गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ सकती है।
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एफआईआर में हमलावरों पर साजिश रचने, पथराव, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। वहीं, पुलिस ने इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी है और हालात पर नजर रख रही है।