India News(इंडिया न्यूज),Orchestra Dancer Latest Video:बिहार के नालंदा में बसंत पंचमी के दिन एक युवक ने सरेआम स्टेज पर चढ़कर ऑर्केस्ट्रा डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया। उसने उसे अपनी पत्नी भी मान लिया। यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।अब युवक ने वीडियो बना कर कहा है कि उससे भारी मिस्टेक हो गया है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अब लोग मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं- युवक

युवक ने वीडियो बना कर कहा है कि ‘सॉरी भाई एक रील बनाने के चक्कर में सिंदूर डाल दिए और बहुत तेजी से मेरा वीडियो वायरल हो गया। अब लोग मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं मै अंडर ग्राउंड हुं। लोग बोल रहे हैं शादी करने के लिए’।

वहीं एक दूसरे वीडियो में एक शख्स उस युवक से पूछता है कि भाई आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं कुछ कहना चाहते हैं। इसपे ऑर्केस्ट्रा डांसर की मांग में सिंदूर भरने वाला युवक कहता है कि हमसे बहुत भारी मिस्टेक हो गया है। कृप्या मेरा वीडियो डिलीट कर दीजिए।

ऑर्केस्ट्रा डांसर ने क्या कहा ?

कुछ दिन पहले ऑर्केस्ट्रा डांसर ने बताया था कि पिछले तीन दिनों से वह युवक न तो उसका फोन उठा रहा है और न ही उसके परिवार वाले उस लड़की को स्वीकार कर रहे हैं।लड़की का नाम पारो आरती है। पारो ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए। उसने कहा कि जब से उसकी मांग में सिंदूर भरा वीडियो वायरल हुआ है, उसके परिवार ने उससे सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। अब उस लड़के का कोई पता नहीं है जिसने मांग में सिंदूर भरा था। लड़के के पिता भी उसके बारे में कई झूठी बातें फैला रहे हैं। पारो आरती ने कहा- लोग मुझे बांग्लादेशी कह रहे हैं> लेकिन मैं बिहार से हूं। बांग्लादेशी नहीं। बसंत पंचमी के दिन गुलशन नाम के लड़के ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया। मैं उस लड़के को जानती भी नहीं हूं। वो शराब पीकर स्टेज पर चढ़ा और फिर ये हरकत की।अब मैं उसकी पत्नी हूं और उसके घर में रहूंगी। क्योंकि ऑर्केस्ट्रा में मेरे डांस करने की बात से मेरा परिवार पहले से ही नाराज है। अब जब वीडियो वायरल हो गया है तो वो मुझे घर भी नहीं आने दे रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कहां जाऊं।

वीडियो में पारो ने कहा- मेरे ससुर कह रहे हैं कि मेरी शादी हो चुकी है। उन्हें पहले यह साबित करना चाहिए। क्योंकि मेरी शादी पहले नहीं हुई थी। वह कह रहे थे कि उनके बेटे ने मेरी मांग में अबीर डाला है। यह भी झूठ है। उनके बेटे ने मुझसे शादी की है। अब मैं उनके घर की बहू हूं। मैं उनके घर में ही रहूंगी। अब उनका बेटा भी मेरा फोन नहीं उठा रहा है। न ही मुझे उसके बारे में कुछ पता है।

यहां 18 साल से नहीं पैदा हुआ कोई बच्चा, गुड़ियों के साथ ऐसा काम कर रहे हैं मर्द, देखकर यकीन करना मुश्किल

NDLS Stampede: भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नया आदेश, अब इन प्लेटफॉर्मों के लिए RPF से लेनी होगी मंजूरी

Jama Masjid Metro Video: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने 8 आरोपियों को पकड़ा