India News (इंडिया न्यूज), Viral News:मध्य प्रदेश में इन दिनों साइलेंट अटैक लोगों की जान ले रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर जिले से सामने आया है। जहां शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंचा था। बारात चढ़ने के दौरान घोड़ी पर बैठे दूल्हे को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद शादी समारोह में चीख-पुकार मच गई। दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्योपुर जिले में एक शादी समारोह में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
जहां नाच-गाना और शादी की खुशियां थी, वहां अचानक चीख-पुकार मच गई और पूरा माहौल गमगीन हो गया। दरअसल, वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को जिले के सुसवाड़ा से दूल्हे के रूप में सजे प्रदीप जाट श्योपुरा शहर की एक सरकारी शिक्षिका को अपनी दुल्हन बनाने के लिए बारात लेकर पहुंचे थे। शादी समारोह की पूरी व्यवस्था जाट छात्रावास में की गई थी। बारात के वहां पहुंचते ही सबसे पहले दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारा गया और दरवाजे पर तोरण द्वार की रस्में निभाई गईं, जिसके बाद दूल्हे के दोस्तों ने बारात के डीजे पर उसे डांस कराया। थोड़ी देर बाद दूल्हे को वापस शादी के पंडाल के अंदर घोड़ी पर बैठाकर वरमाला के स्टेज पर ले जायाजा रहा था, तभी अचानक दूल्हा घोड़ी पर ही बेहोश हो गया।
अचानक बिगड़ गई तबीयत
दूल्हे की अचानक तबीयत बिगड़ती देख बारातियों ने सोचा कि शायद डांस करने की वजह से वह थक गया होगा। थोड़ी देर बाद हालत गंभीर होने का अंदेशा होते ही दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारा गया। दूल्हे को सीपीआर देने का भी प्रयास किया गया। कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर बाराती दूल्हे को तुरंत जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने कुछ देर तक उसकी जांच की और आईसीयू में रखा। बाद में डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया।
पसरा मातम
मृतक दूल्हे प्रदीप जाट के परिजनों ने शनिवार सुबह सुसवाड़ा गांव में दूल्हे का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद दुल्हन के परिजनों को सूचना दी गई। जैसे ही दुल्हन और उसके परिजनों को दूल्हे की मौत की खबर मिली, सभी के चेहरे पीले पड़ गए। कुछ घंटे पहले ही दुल्हन की शादी होने वाली थी और दूल्हा उसे वरमाला पहनाने वाला था। ऐसे में दूल्हे और दुल्हन दोनों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। मृतक दूल्हे प्रदीप जाट के बारे में बताया गया है कि वह पहले एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष रह चुका है और उसके चाचा योगेश जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक 22 वर्षीय लड़की की शादी समारोह में डांस करते समय अचानक मौत हो गई थी। ऐसे में दूल्हे की मौत की एक ऐसी ही तस्वीर श्योपुर जिले से आई है। दोनों ही मामलों में लड़का और लड़की कम उम्र के थे।
स्मैक बेचने निकले थे आरोपी, उत्तराखंड STF ने लिया सख्त एक्शन, एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी