India News (इंडिया न्यूज),Gujarat:गुजरात के सूरत जिले में शुक्रवार को एक ऊंची इमारत में भीषण आग लग गई। वेसू इलाके में हैप्पी एक्सीलेंसी की 7वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। इमारत की 7वीं मंजिल से ऊंची लपटें निकलती देखी गईं। आसमान में धुएं का काला बादल भी छा गया। इमारत की 7वीं मंजिल पर लगी आग से इलाके में अफरातफरी मच गई। इमारत में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। जिस इमारत में आग लगी, उसके सामने वाली इमारत में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी रहते हैं।

इमारत को कराया गया खाली

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर हैं। इमारत को खाली करा लिया गया है। आग पर काबू पाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं।गृह मंत्री सांघवी जिस इमारत में रहते हैं, उसके सामने वाली इमारत में रहते हैं। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी जिस इमारत में रहते हैं। उसके सामने वाली इमारत में आग लगी है। आग की सूचना मिलते ही गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मौके पर पहुंच गए। वह इमारत से बाहर निकल रहे लोगों का हालचाल पूछ रहे हैं।

टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग

दूसरी ओर, सूरत में इससे पहले भी आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फरवरी 2025 में सूरत के शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लग गई थी। इसमें 800 से अधिक दुकानें प्रभावित हुई थीं और करोड़ों का नुकसान हुआ था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।

आग लगने से 4 की मौत

इसके अलावा नवंबर 2024 में सिटी लाइट इलाके में जिम और स्पा सेंटर में आग लगने से दो महिलाओं की जान चली गई थी। जनवरी 2025 में हजीरा में स्टील प्लांट में आग लगने से चार श्रमिकों की मौत हो गई थी।

विश्व शक्ति के खूबसूरत दिखने पर लगाई रोक! चीन के इस चाल पर मचा बवाल

कौन हैं वो खास 12 लोग जिन्हें मिली है तहव्वुर राणा से मिलने की इजाजत? सुरक्षा इतनी की बिना परमिशन के हवा भी नहीं जा सकती अंदर, यहां से आता है स्पेशल खाना