India News (इंडिया न्यूज),Ghaziabad:गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा से लिफ्ट में बच्चों की सुरक्षा को लेकर हाल के दिनों में कई मामले सामने आए हैं। ऊंची-ऊंची सोसायटियों में लिफ्ट ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने का मुख्य साधन है। लेकिन, इसमें सुरक्षा के समुचित इंतजाम न होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऊंची-ऊंची सोसायटियों में बच्चों के लिफ्ट में फंसने की घटनाएं भी आम हो गई हैं। आए दिन लिफ्ट बीच में फंस रही हैं और लोग उनमें फंस रहे हैं। अब एक मामला कौशांबी थाना क्षेत्र सामने आया है। जहां मीडिया मजेस्टिक टावर की लिफ्ट में एक बच्चा फंस गया। जैसे ही सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को इसका पता चला उन्होंने तुरंत लिफ्ट का दरवाजा खोल बच्चे को बाहर निकाला। लेकिन सीसीटीवी चेक किए जाने के बाद जो दिखा उससे हर कोई दंग रह गया।
सीसीटीवी में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
जब लिफ्ट अटकने का कारण जानने के लिए सीसीटीवी चेक किया गया तो हैरान करने वाला मामला सामने आया। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बच्चा लिफ्ट में सवार होता है और अपने फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाता है। जैसे ही लिफ्ट चालू हुई उसके कुछ देर बाद बच्चें ने लिफ्ट का दरवाजा अंदर से जबरन खोल दिया जिसके बाद लिफ्ट रुक गई। लिफ्ट रुकते ही बच्चे ने दरवाजा एक बार फिर बंद कर दिया।
दरवाजा तो बंद हो गया लेकिन लिफ्ट उसी जगह पर रुक गई ।
सीसीटीवी की वजह से बची जान
जिसके बाद लिफ्ट में फंसा बच्चा घबरा गया और फिर लिफ्ट में रोने लगा और मदद की गुहार लगाने लगा। इसी दौरान बच्चे ने देखा लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसकी तरफ मुंह करके बच्चा मदद की गुहार लगाने लगा। सीसीटीवी देख रहे हैं मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने जब बच्चे को लिफ्ट में फंसा देखा तो उन्होंने जाकर तुरंत बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला।