India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Case: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या के बाद से लगातार मामले में नई खुलासे हो रहे हैं। बता दें सुसाइड करने से पहले अतुल ने एक वीडियो बनाया था और लेटर लिखा था जिसमें उन्होने अपनी पत्नी पर कई आरोप लगाए थे। उनके सुसाइड नोट में यह भी खुलासा हुआ है कि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया से उनकी आखिरी बातचीत क्या हुई थी। 24 पन्नों के पत्र में अतुल सुभाष ने बताया कि निकिता तीन साल पहले घर से निकली और कभी वापस नहीं लौटी, न तो उसने खुद उनसे बात की और न ही उसने अपने बेटे से बात कराई।
न्यायिक हिरासत में हैं पत्नी
अतुल सुभाष की आत्महत्या के 15 दिन से ज्यादा हो चुका है। मामले में अतुल की पत्नी, सास और साला समेत तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। बेंगलुरु पुलिस पूछताछ कर रही है और तीनों आरोपियों को 31 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाना है। अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में बताया कि निकिता तीन साल पहले 2021 में घर से निकली थी। उन्हें नहीं पता था कि अब निकिता कभी वापस नहीं आएगी और वह अपने बेटे को देखने के लिए भी तरस जाएंगे। अतुल ने निकिता की बेंगलुरु से बनारस की फ्लाइट की टिकट बुक कराई थी। टिकट बुक कराने के बाद अतुल ने निकिता को टिकट वॉट्सऐप भी किया था। फिर निकिता अलविदा कहकर चली गई।
अतुल ने किए कई खुलासे
अतुल ने बताया कि जौनपुर पहुंचने के बाद निकिता का रवैया बदल गया। उसका व्यवहार देखकर वह हैरान रह गया। सुसाइड नोट की मानें तो निकिता जौनपुर जाने के बाद न तो ठीक से बात करती थी और न ही बेटे से बात करने देती थी। अतुल बच्चे से बात करने के लिए बार-बार व्हाट्सएप पर मैसेज भेजता था, लेकिन निकिता बच्चे से बात करने से साफ मना कर देती थी।
पति-पत्नी के बीच विवाद
इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता चला गया। आत्महत्या से पहले अतुल ने जो वीडियो बनाया, उसमें उसने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि निकिता वापस आ जाएगी, लेकिन वहीं से उसने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने एक के बाद एक मेरे खिलाफ 9 केस दर्ज करवा दिए। उसे ऑफिस से सिर्फ 23 छुट्टियाँ मिलती थीं, लेकिन उसे 40 बार फैमिली कोर्ट में पेश होने जाना पड़ा। मैं अपनी बेगुनाही का सबूत देता रहा, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। मेरी पत्नी ने मेरे बेटे को औजार की तरह इस्तेमाल किया और गुजारा भत्ता के तौर पर 80 हजार रुपए प्रतिमाह की मांग की। पहले उसने मामले को निपटाने के लिए 1 करोड़ मांगे और फिर 3 करोड़ रुपए मांगने लगी।’
90 मिनट का वीडियो
अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर की रात 11 बजे बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले अतुल ने 90 मिनट का वीडियो बनाकर निकिता पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद 10 दिसंबर को पुलिस ने निकिता, उसकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 13 दिसंबर को सुशील सिंघानिया के अलावा बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।