India News (इंडिया न्यूज),Bihar:बिहार के बांका जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां चार युवकों ने एक इंटरमीडिएट की छात्रा को बंधक बनाकर गैंगरेप जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। छात्रा नामांकन कराकर घर लौट रही था। इस दौरान घात लगाए बैठे चार दरिंदों ने उसे बंधक बना लिया। इस दौरान उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी। फिर बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया।
भागलपुर में पढ़ती थी छात्रा
छात्रा भागलपुर में पढ़ती थी और इंटरमीडिएट में नामांकन कराने अपने गांव गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी उप मुखिया और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित छात्रा ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने शंभूगंज पुलिस को इसकी जानकारी दी, तब मामले का खुलासा हुआ।
घात लगाकर बैठे थे चारों आरोपी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छात्रा भागलपुर में रहती है और इंटरमीडिएट में नामांकन कराने अपने गांव गई थी। स्कूल में नामांकन कराने के बाद शाम करीब 6 बजे वह पैदल ही अपने गांव लौट रही थी, रास्ते में बहियार में एक पुल पड़ता है। चारों आरोपी पहले से ही उस पुल पर घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही लड़की वहां पहुंची, चारों ने उसे बंधक बना लिया और उसका मोबाइल छीन लिया। फिर उन्होंने लड़की को तरह-तरह से धमकाया और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
मुखिया ने आरोपों को पूरी तरह किया खारिज
इस मामले में पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर उप मुखिया गौतम कुमार और उसके दोस्त विनीत कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया है, टीम ने घटनास्थल पर जाकर कई साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जबकि उप मुखिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि उसे फंसाया जा रहा है।
भारत से बाहर ये काम करता था तहव्वुर राणा, कोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, सुन दंग रह गया NIA