India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार यानी 22 अप्रैल को एक ऐसा हमला हुआ जिसने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया। सबसे ज्यादा दुखद बात ये है कि इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग बुरी तरह से जख्मी हुए और अपनी जान बचाकर भागे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस हमले में मारे गए लोगों में महाराष्ट्र के 6 लोग भी शामिल हैं। वहीं अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। आपको बता दें, आज हुई कैबिनेट बैठक में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद यह घोषणा की गई।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद इतने मुसलमानों ने छोड़ा भारत, हैरान कर देंगे आकड़े
50 लाख देने की घोषणा
इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि पहलगाम में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसी के साथ ही राज्य सरकार इन परिवारों की शिक्षा और रोजगार पर भी पूरा ध्यान देगी। इतना ही नहीं ये भी कहा गया है कि इस हमले में मारे गए पुणे के संतोष जगदाले की बेटी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसकी घोषणा आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट बैठक में की है।
लोगों ने बताई आपबीती
आपको बता दें कि मृतकों में पुणे के संतोष जगदाले के साथ-साथ डोंबिवली के तीन भाई तुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी, पुणे के कौस्तुभ गणबोटे और नवी मुंबई के दिलीप देसले शामिल हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार ने आतंकी हमले में मारे गए कौस्तुभ गणबोटे के परिवार से मुलाकात की। गणबोटे की पत्नी शश्रुनारायण ने शरद पवार को बताया कि किस तरह पर्यटकों पर यह पूरा भीषण और जानलेवा हमला किया गया।