India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi on Pahalgam Terror Attack:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की कायराना हरकत कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। आतंकियों को नेस्तनाबूद करने का काम किया जाएगा। ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है – सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, “शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। यह पहलगाम का आतंकी हमला क्रूर वीभत्स और कायराना कृत्य है। न केवल देश के लिए बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस घटना की निंदा की है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है। निर्दोष लोगों पर हमला. जाति और धर्म पूछकर बहन और बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए यह कोई सभ्य समाज नहीं स्वीकार कर सकता। भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है।”
सीएम योगी ने कहा कि, “भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जो नीति रही है। वह प्रभावी ढंग से आतंकवाद का नेस्तनाबूद करेगी। इससे ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीसीएस की मीटिंग में अहम निर्णय लिए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया है. आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति है, इस दुखद घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृ्त्व पर भरोसा करना चाहिए.”
‘जीरो टॉलरेंस की नीति’
सीएम ने कहा – “मैंने अभी शुभम द्विवेदी के परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की है, परिवार के सदस्यों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश इस अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है। हम यह भी आश्वासन देते हैं कि जिस तरह से वहां आतंकियों ने हरकत की है, उसकी सजा आतंकियों और उनके आकाओं को जरूर मिलेगी। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति देखने को मिलेगी।”.”
‘मैं तुम्हें मार डालूंगा…’ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को मेल के जरिए मिली धमकी