India News (इंडिया न्यूज), Tahawwur Rana News : मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर हुसैन राणा की भारत आने के बाद पहली तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में राणा एनआईए अधिकारियों के साथ नजर आ रहा है। इससे पता चलता है कि एनआईए ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा तस्वीर में वह सफेद दाढ़ी, काला चश्मा और भूरे रंग के लबादे में नजर आ रहा है। एनआईए अधिकारी दोनों तरफ से उसका हाथ थामे नजर आ रहे हैं।

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाना है। कोर्ट के बाहर सीआईएसएफ के अलावा अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है।

अमेरिकी कोर्ट में लगाई थी गुहार

आपको बता दें कि तहव्वुर राणा एक दशक से ज्यादा समय से अमेरिका की जेल में बंद था। भारत सरकार के प्रयासों के बाद उसे भारत लाया जा सका। भारत में उसे एनआईए द्वारा पीटे जाने का डर सता रहा है। इसी आधार पर उसने अमेरिकी कोर्ट में भागने की कोशिश भी की थी।

कौन है तहव्वुर राणा?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, राणा पर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है। हमले में सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए थे। अब तहव्वुर पर भारत में मुकदमा चलेगा। 7 अप्रैल को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण रोकने की याचिका खारिज कर दी थी। राणा ने 20 मार्च 2025 को चीफ जस्टिस रॉबर्ट्स के समक्ष आपातकालीन आवेदन दायर कर अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी।

सोमवार 7 अप्रैल को जारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया, ‘चीफ जस्टिस को संबोधित और कोर्ट को संदर्भित स्थगन के लिए आवेदन खारिज किया जाता है।’ यह आतंकी हमला 26 नवंबर 2008 को हुआ था। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, नवंबर 2008 में हुए घातक हमलों के बाद एनआईए ने राणा के खिलाफ आपराधिक साजिश का मामला दिल्ली में दर्ज किया था। इन हमलों में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

‘राणा के बाद खालिस्तानी आतंकी पन्नू की बारी…’ तहव्वुर के बाद इस दुश्मन का है अगला नंबर, भारत ने कर ली तैयारी

कांग्रेस का तहव्‍वुर राणा पर उमड़ा प्रेम, पार्टी के बड़े नेता ने हमदर्दी दिखाते हुए कर दी ये मांग, भड़के यूजर्स ने लगा दी क्लास