कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें देश का धरोहर माना जाता हैं इन्ही में से एक थे श्याम सरन नेगी जिन्होंने आजाद भारत में सबसे पहले वोट डाला था। बता दें आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का आज सुबह निधन हो गया. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के रहने वाले नेगी 106 साल के थे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2 नवंबर को अपना डाक मतपत्र के जरिए वोट डाला था.

बता दें श्याम सरन नेगी अपने अंतिम सफर पर निकल गए हैं। किन्नौर में उनके पैतृक गांव में ही नेगी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट कर शमशाम घाट तक ले जाया गया। इस दौरान पूरा गांव और निर्वाचन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। पूरे मान-सम्मान के साथ नेगी को अंतिम विदाई दी जा रही है।

 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निवासी 106 वर्षीय वयोवृद्ध श्याम सरन नेगी ने शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। आजादी के बाद भारत में 1951-52 में जब पहले आम चुनाव हुए थे तो श्याम सरन नेगी ने ही उसमें सबसे पहले मतदान किया था

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस बैंड के साथ और पूरे राजकीय सम्मान के साथ नेगी की अंत्येष्टि होगी। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रशासन की पूरी टीम उनके घर श्रद्धांजलि देने जाएगी

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके नेगी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने श्याम सरन नेगी की सराहना की और उन्हें देश के लोकतंत्र को मजबूत करने की एक अहम कड़ी बताया। उन्होंने लिखा कि नेगी का वोट डालने के प्रति उत्साह हमारे युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करता है।