इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : दिल्ली वालों की नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड और शीतलहर के साथ होगी. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. IMD की माने तो आगामी 5 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत शीतलहर की जद में होगा. इसी के साथ तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. जनवरी की शुरुआत कड़ाके की ठंड और शीतलहर के साथ होगी. मौसम विभाग ने जिन प्रदेशो के लिए ये अलर्ट जारी किया है उनमे देश की राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

पहाड़ी इलाको में हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाको मे देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बर्फबारी से पारा लगातार गिर रहा है. IMD ने बताया है कि राजधानी मे आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक जा सकता है. वही अन्य राज्यों में भी तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी.

विजिबिलिटी पर पड़ेगा असर

शीतलहर के कारण विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा. डिस कारण वाहनो की रफ्तार थम सकती है. अभी कुछ राज्यो में जबरदस्द शीतलहर का प्रकोप है जिस कारण सड़क पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. वही कोहरे के कारण रेल की रफ्तार भी थम सी गई है. उत्तर पश्चिम इलाको से आने वाली ट्रेने घंटो लेट चल रही है जिस कारण यात्रियों का काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.