The Heat of the Hijab Controversy Reached Delhi
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
The Heat of the Hijab Controversy Reached Delhi कर्नाटक के उडुपी से उठा हिजाब विवाद(hijab controversy) अब दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) तक पहुंच गया है। विश्वविद्यालय की मुस्लिम छात्राओं ने बुर्का पहन कर नॉर्थ कैंपस में कला संकाय के सामने जमकर बवाल काटा और कर्नाटक में हिजाब बैन करने का कड़ा विरोध किया। इस दौरान मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब पहनने को धर्म की आजादी बताया।
The Heat of the Hijab Controversy Reached Delhi
हिजाब विवाद की आग कर्नाटक के कई जिलों में फैली
उडुपी में छात्राओं को कॉलेज में सिर्फ इस लिए प्रवेश नहीं दिया गया क्योंकि उन्होंने हिजाब पहना हुआ था। वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज के लिए एक ड्रेस कोड निर्धारित किया हुआ है। जिसे सबको अपना ही होगा। इसके बाद यह मामला कर्नाटक हाईकोर्ट में चला गया था। जहां आज जस्टिस कृष्णा दीक्षित ने इस केस को सुनवाई के लिए बड़ी पीठ के पास भेज दिया है।
The Heat of the Hijab Controversy Reached Delhi
Read More: Karnataka: No Decision in Hijab Case हाईकोर्ट एकल बेंच ने मामला बड़ी पीठ को भेजा
Connect With Us : Twitter Facebook