India News ( इंडिया न्यूज़ ) The Killer Trailer : नेटफ्लिक्स ने हाल ही में डेविड फिंचर की नया ‘द किलर’ का पहला ट्रेलर रिलेज़ कर दिया है। बता दें, एलेक्सिस नोलेंट द्वारा लिखित और ल्यूक जैकमोन द्वारा सचित्र ग्राफिक उपन्यास श्रृंखला पर आधारित, मूल रूप से एडिशन कास्टरमैन द्वारा फ्रांसीसी भाषा में प्रकाशित, इसमें माइकल फेसबेंडर मुख्य भूमिका में हैं। वहीं शानदार ट्रेलर ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है, क्योंकि नेटफ्लिक्स फिल्म अक्टूबर में सीमित स्क्रीन पर रिलीज होगी और 10 नवंबर को स्ट्रीमिंग साइट पर आएगी।

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

फिल्म में किलर का रोल किया है माइकल फासबेंडर ने माइकल ‘300’, ‘बैंड ऑफ ब्रदर्स’, ‘इनग्लोरियस बैस्टर्ड्स’ और X-Men फ्रैंचाइज़ की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 2015 में आई फिल्म ‘जॉब्स’ में उन्होंने स्टीव जॉब्स का रोल किया था। इसके लिए उन्हें ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला था। माइकल के अलावा पिक्चर में टिल्डा स्विंटन, आर्लिस हॉवर्ड, सोफी शारलॉट स्टार, चार्ल्स पार्नेल और साला बेकर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है।

‘द किलर’ का ट्रेलर

‘द किलर’ के ट्रेलर में एक बात बार-बार दोहराई जाती है- स्टिक टो योर प्लान यानी प्लान के मुताबिक चलो, किसी पर भरोसा मत करो, इंप्रोवाइज़ मत करो, हमदर्दी मत रखो। ऐसा लगता है ये उसकी सीख है। उस मिशन से, जो वो पूरा नहीं कर पाया। साथ में स्क्रीन पर एक के बाद एक होती हत्याएं नज़र आती हैं। कई सवाल खड़े होते हैं, जिनका जवाब हीं मिलता। नायक और दर्शक, दोनों को।

ये भी पढ़ें – Sugandha Mishra Baby Shower: प्रेग्नेंट सुगंधा मिश्रा की हुई गोद भराई, इन परंपराओं को किया फॉलो