India News ( इंडिया न्यूज़ ) Khali became a father for the second time : देश के मोस्ट पॉपुलर रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने आज फैंस को एक खुशखबरी सुनाई है। उन्होंने बताया है कि वह एक बार फिर पिता बने हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जी हां! खली के घर किलकारियां गूंज उठी हैं, उन्होंने अपने फैंस के साथ इस खास पल को शेयर किया है। वीडियो में अपने नवजात बेटे को गोद में लिए वह काफी इमोशनल दिख रहे है। इसके बाद सोशल मीडिया पर खली को लगातार बधाइयां दी जा रही हैं। वीडियो में जमकर लाइक्स आ रहे है।
दूसरी बार बने पिता
बता दें कि द ग्रेट खली की यह दूसरी संतान है। इससे पहले खली दंपति के पास एक 8 साल की बेटी है, जिसका नाम अवलीन राणा है। सालों बाद बेटे की प्राप्ति पर परिवार बेहद खुश है। ग्रेट खली के करीबी मित्र एवं प्रवक्ता बलवान ने बताया कि खली की धर्मपत्नी की डिलीवरी यूएसए में हुई है, जिन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए ग्रेट खली के करीबी मित्र एवं प्रवक्ता बलवान ने जानकारी दी है कि खली की पत्नी हरमिंद्र कौर की डिलीवरी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में हुई है। उधर, इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर खली को बधाई देने वालों की झड़ी लगी हुई है।