India News (इंडिया न्यूज),Pulwama Attack:आज ( 14 फरवरी)   देश पुलवामा हमले की छठी बरसी मना रहा है।  इस दिन 2019 में देश ने सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक का सामना किया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में14 फरवरी, 2019 को एक 22 वर्षीय आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा बलों की एक बस को निशाना बनाया, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। यह बस 2,500 अर्धसैनिक बलों के जवानों और 78 वाहनों के एक बड़े काफिले का हिस्सा थी, जो एनएच 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।

कौन था हमलावर ?

हमलावर की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके के काकापोरा के एक स्थानीय कश्मीरी जिहादी आदिल अहमद डार के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था। हमले की योजना पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने बनाई थी। मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद उमर फारूक विस्फोटक प्रशिक्षण के लिए अफगानिस्तान गया था और बाद में हमले को अंजाम देने के लिए भारत में घुसपैठ की।

इस तरह की थी हमले की प्लौनिंग

2019 की शुरुआत में खरीदी गई मारुति ईको कार को हमले के लिए मॉडिफाई किया गया था और उसमें आरडीएक्स और जिलेटिन की छड़ों सहित लगभग 200 किलोग्राम उच्च श्रेणी के विस्फोटक भरे गए थे। मसूद अजहर, रऊफ असगर और अम्मार अल्वी सहित जैश-ए-मोहम्मद के नेताओं ने हमले की योजना बनाने और उसे निर्देशित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह हमला ठीक उस समय हुआ जब भारी बर्फबारी के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग फिर से खुल गया, जिससे आतंकवादियों को हमला करने का रणनीतिक मौका मिल गया।

भारत ने इस तरह दिया जवाब

पुलवामा हमले के जवाब में 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर हवाई हमला कर आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया था। यह बेहद सफल ऑपरेशन, जिसका कोड नाम ऑपरेशन बंदर था, 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तान के अंदर पहला हवाई हमला था।

पहले लिवर फिर किडनी और अब दिमाग में भी मिले प्लास्टिक के छोटे कण, जानें शरीर के लिए किस हद तक जानलेवा साबित हो सकते है ये?

महाकुंभ को लेकर फैलाई जा रही झूठी अफवाहें, सामने आया हैरान कर देने वाला सच

PM Modi ने ट्रंप के साथ मिलकर बना लिया 2030 का भयंकर प्लान, जानें कैसे ‘500 गुना’ ताकतवर हो जाएगा भारत?