India News (इंडिया न्यूज), Swiggy: अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट वायरल होते रहते हैं। ऐसे दिलचस्प पोस्ट पढ़ने के लिए ही लोग कुछ अकाउंट को फॉलो करते हैं। जिसमें स्विगी और जोमैटो को भी लोग उनके दिलचस्प पोस्ट के लिए फॉलो करते हैं। इन फूड डिलीवरी ऐप्स के मजेदार पोस्ट अक्सर लोगों को पसंद आते हैं और वायरल भी होते हैं। वहीं, हाल ही में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ने रोटी की तस्वीर शेयर की है। जिस पर एक स्माइली नजर आ रही है।

सोशल मीडिया रोटी की तस्वीर वायरल

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जैसे ही लोगों को नजर आई बिना देर किए लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। ऐसे में स्विगी कहां पीछे रहने वाली है, उन्हें तो बस एक मौका चाहिए। स्विगी ने रोटी को हिंदी शब्द ‘रोटी’ में बदल दिया और उसी शब्द को लिखते हुए एक मजेदार टिप्पणी भी की।

दरअसल, यूजर ने रोटी की जो तस्वीर शेयर की, उसमें एक मुस्कुराते हुए चेहरे का निशान नजर आ रहा था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि,  मां ने मुझे जल्दी से किचन में आने के लिए कहा ताकि वह स्माइली फेस के साथ मुझे रोटी दिखा सकें।

यूजर्स ने किय़ा कमेंट

वहीं, स्विगी ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, रो रहे हैं? नहीं, वह हंसती है। अब स्विगी का ये कमेंट वायरल हो रहा है। इस पर लोगों ने कई कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट में लिखा कि, नहीं, उसे दुख है कि अब उसे कोई खा जाएगा। वहीं दूसरे ने लिखा कि, ये हंसी वाली रोटी है। तीसरे ने लिखा कि, तुम लोग कामचोर हो। लिखा है कि रोटी रोती नहीं। एक ने लिखा है कि, आज तक की सबसे खुशी वाली रोटी जो मुझे मिली है।

Top News Pushpak Viman launch: आज होगा भारत का ऐतिहासिक पुष्पक विमान लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत