India News (इंडिया न्यूज़), AGRA: अयोध्या में राम मंदिर को एटा जिले के जलेसर शहर में 25 लाख रुपये में निर्मित ‘अष्टधातु’ (आठ धातुओं) से बना 2,400 किलोग्राम वजन का एक विशाल घंटा मिलने वाला है। ट्रेन के माध्यम से लाई गई घंटी मंगलवार को अयोध्या पहुंची।

आठ धातुओं से बनी है ये घंटी

लगभग 30 श्रमिकों की एक विविध टीम द्वारा निर्मित आठ धातुओं – सोना, चांदी, तांबा, जस्ता, सीसा, टिन, लोहा और पारा से बनी घंटी देश में सबसे बड़ी है।

धातु व्यवसायी आदित्य मित्तल ने कही यह बात

धातु व्यवसायी आदित्य मित्तल ने कहा कि उनके दिवंगत भाई और जलेसर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन विकास मित्तल मंदिर को घंटा दान करना चाहते थे।

क्या है घंटे की कीमत

घुंघरू की नगरी एटा के जलेसर में अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के लिए बनाया गया घंटा 2400 किलो वजन का है ।रविवार को इसका पूजन किया गया। सावित्री ट्रेडर्स के मालिक आदित्य मित्तल और प्रशांत मित्तल द्वारा बनवाए गए घंटे की लागत 25 लाख रुपये आई है।

लगाए जाएंगे सोने के दरवाजे

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारी  जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच राम मंदिर के सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर गर्भ गृह के मुख्य द्वार की बताई जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक उद्घाटन से पहले ऐसे 13 दरवाजे लगाए जाएंगे। यह पहला दरवााज है जिसमें हजार किलों सोना की प्लेटिंग की गई है।

कैसा दिख रहा है दरवाजा

इस नक्काशीदार दरवाजे में विष्णु कमल, वैभव प्रतीक गज के चित्र को बनाया गया है। साथ ही यह दरवाजा सागौन की लड़की से बनाया गया है। सूत्रों का कहना है कि सभी दरवाजे इस हफ्ते में लगा दिए जाएंगे। बता दें कि पूरे मंदिर परिसर में कुल 44 दरवाजे लगाए जाएंगे। जिसमें 14 दरवाजे सोने और 30 दरवाजों पर चांदी की परत लगाई जाएगी। वहीं राम लला के सिंहासन भी चांदी से बनाया जाना है। मंदिर का निमार्ण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा।

अयोध्या पहुंचने की होड़

मिल रही जानकारी के मुताबिक अयोध्या के फ्लाइट टिकट का दाम सिंगापुर और बैंकॉक से भी ज्यादा महंगा हो गया। फ्लाइट्स के साथ ही होटल और ट्रेन किराए के दामों में भई बढ़ोतरी हुई है। इस दिन देश भर से लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं। जिसे देखते शहर में खास इंतजाम किए गए हैं। चेक करने पर 19 जनवरी को मुबंई से अयोध्या का टिकट किराया इंडिगो फ्लाइटा का 20,700 रुपये दिख रहा है। वहीं 20 जनवरी को भी कुछ यही किराया दिख रहा है। यह केवल एक एयरलाइन में नहीं बल्कि अधिकतर एयरलाइन कंपनी में हुआ है।

यह भी पढ़ेंः-