India News (इंडिया न्यूज),Mahamandleshwar on Graves of Mughals:जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने सोमवार को कहा कि इस्लाम में मजार या कब्र बनाने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि लुटेरे मुगलों की कब्रें उसी देश में फेंक देनी चाहिए, जहां से वे आए थे। संभल के कोट पूर्वी मोहल्ले में भाजपा नेता कपिल सिंघल के आवास पर गिरि ने कहा कि ‘हमने भी इस्लाम को थोड़ा पढ़ा और समझा है। इस्लाम में कोई मजार या कब्र बनाने का कोई प्रावधान नहीं है। पक्की कब्र बनाकर उस पर छत डालने का भी कोई प्रावधान नहीं है।’
इस्लाम का खंडन करते हैं लोग-महामंडलेश्वर
महामंडलेश्वर ने कहा कि, ‘इस्लाम कहता है कि दफनाने के बाद उस पर मिट्टी डालकर मामले को खत्म कर देना चाहिए। इस्लाम में पक्की कब्र बनाने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर इस्लाम को मानने वाले लोग ऐसा करते हैं तो वे किसी न किसी तरह इस्लाम का ही खंडन करते हैं।’ लुटेरों की तारीफ करना ठीक नहीं गिरि ने मुगलों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुगल महज लुटेरे थे। वे भारत को लूटने आए थे। क्या ऐसे लुटेरों की तारीफ करना या उनकी कब्र या मकबरे बनवाना सही है? जिस देश से वे आए थे, वहीं उनकी कब्रें तोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुगल इस देश के नहीं थे। वे लुटेरे और पेटू थे। उनके पास खाने को रोटी नहीं थी। जिस देश से वे आए थे, अगर आज वे समृद्ध होते तो उनकी संस्कृति दिखती। आज भी वहां कुछ नहीं दिखता।
औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद बढ़ा
हाल ही में महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। कई हिंदू संगठन औरंगजेब की कब्र को उखाड़ने की मांग कर रहे हैं। वहीं, विश्व हिंदू परिषद (VHP) से जुड़े लोग एक कदम आगे बढ़कर दिल्ली में हुमायूं के मकबरे पर पहुंच गए। सोमवार को महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि इस्लाम में मकबरे और कब्र बनाने का कोई प्रावधान नहीं है। वे संभल में भाजपा नेता कपिल सिंघल के आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने औरंगजेब और मुगलों पर कड़े बयान दिए हैं।