(इंडिया न्यूज़, The way to bring Nirav Modi to India is cleared, UK court dismisses the petition): देश के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें, भारतीय एजेंसियों की बड़ी जीत है। नीरव मोदी को वापस भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा!
इसी के साथ आपको बता दें, नीरव मोदी ने पीएनबी से करीब 7000 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। जिसके बाद वह विदेश भाग गया था। फिलहाल वह लंदन की एक जेल में है। भारत सरकार उसे वापस लाने की हर संभव कोशिश कर रही है।
दरअसल,नीरव मोदी यूके हाई कोर्ट के समक्ष अपनी अपील हार गए। हाई कोर्ट का कहना है कि मोदी को भारत वापस प्रत्यर्पित करना अन्यायपूर्ण या दमनकारी नहीं होगा।
लॉर्ड जस्टिस जेरेमी स्टुअर्ट-स्मिथ और जस्टिस रॉबर्ट जे ने बुधवार को फैसला सुनाया और 13,000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाला मामले में भगोड़े नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया। नीरव मोदी इस समय लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में सलाखों के पीछे है।