इंडिया न्यूज: दुनिया में कई तरह के और कई रंगों के तोते पाए जाते हैं। इंसानों को तोते काफी पसंद होते हैं और अक्सर इंशान अपने घरों मे तोता रखना चाहता हैं, क्योंकि उसके मीठे बोल लोगों को खूब भाते हैं। वहीं भारतीय तोते की बात करें तो यहां के तोते जैसा यूरोप के क्षेत्रों में तोते नहीं पाए जाते। आज हम आपको ऐसे तोते के बारे में बताएंगे जिसे दुनिया का सबसे कीमती तोता कहा जाता है। जिसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जायेंगे ।

  • 2020 में मिल चुका है इस तोते को खिताब
  • कितनी है इस तोते की कीमत

2020 में मिल चुका है इस तोते को खिताब

बता दें कि ऐसे तोते इंग्लैंड में पाये जाते है। द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में इस तोते को दुनिया का सबसे तेज तोता होने का खीताब दिया जा चुका है। वहीं साल 2008 में इस तोते को दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा उम्र तक जीने का खिताब भी मिल चुका है। दरअसल यह तोता ज्यादातर पेड़ों और झाड़ियों में छुपा रहता है और रात को ही सिर्फ भोजन की तलाश में बाहर निकलते है।

कितनी है इस तोते की कीमत

द गार्जियन रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में ऐसे तोते की जनसंख्या कुल लगभग 213 के करीब बताई जाती है। लेकिन न्यूजीलैंड सरकार ने इसको पकड़ने को लेकर पूरी तरीके से रोक लगा रखी है। इसके बावजूद भी कुछ लोग इसे पालने के लिए बेताब रहते हैं और इसके लिए वह बड़ी कीमत देकर भी खरीदते हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार एक तोते की कीमत अमेरिकी डालर से लगभग 10 लाख बताई जाती है। यानी भारतीय रुपयों में 8 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत है ।

 

ये भी पढ़े:- दुनिया की पहली स्मार्टगन, जो चेहरा पहचान करती है फायर, 1,499 डॉलर रखी गई इस गन की कीमत